बिहार में जनता यूनाइटेड दल की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर 19 सिंतबर गुरुवार के दिन एनआईए की छापेमारी लगभग 20 घंटे तक चली। इस दौरान एनआईए की टीम द्वारा घर की पूरी तलाशी ली गई।
तलाशी के बाद एनआईए के द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया, जिसमें घर से 4 करोड़ 3 लाख रुपए बरामदगी की बात बताई गई, साथ ही 10 हथि’यार भी बरामद होने की जानकारी दी गई।
वहीं छापेमारी समाप्त होने के बाद पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने बताया कि अचानक 6:00 बजे सुबह में एनआईए के टीम के अधिकारी आ पहुंचे और तलाशी लेने लगे। उन्होंने कहा कि जो रुपये छापेमारी के दौरान जब्त किए गए हैं, वे बैंक से लोन लिए गए थे, उसका पूरा हिसाब किताब में है, जिसका डिटेल चार्टर्ड अकाउंटेंट दे देंगे।
वहीं हथि’यार के बारे में उन्होंने कहा कि ये ह’थियार गार्डों के हैं, उसके भी कागजात मौजूद हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार की गिर’फ्तारी से इनकार किया हैं।
Be First to Comment