नवादा में दलित बस्ती को ज’लाए जाने की घ’टना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री ने घट’ना की निंदा करते हुए एडीजी (कानून व्यवस्था) को व्यक्तिगत रूप से घट’नास्थल का दौरा करने और जांच की निगरानी करने को कहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने सभी संदि’ग्धों को जल्द से जल्द पकड़ने पर जोर दिया है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को धर दबोचा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा है कि कानून अपने हाथ में लेने वालों को पकड़ा जाना चाहिए और दंडित किया जाना चाहिए. उन्होंने राज्य भर के सभी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कानून का शासन कायम रहना चाहिए. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने डीएम और एसपी को सभी स्थानीय जेलों में तलाशी लेने का भी निर्देश दिया है, ताकि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि को रोका जा सके।
Be First to Comment