पटना : बिहार की राजधानी पटना में आज ऑटो से चलने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पटना में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल का ऐलान कर रखा है। ऑटो के पहिये थम जाने की वजह से यात्री काफी हलकान रहे। चालकों ने अपनी कई मांगों को लेकर 09 सितंबर को हड़ताल करने का ऐलान पहले ही कर दिया था।
ऑटो रिक्शा एंव ई रिक्शा चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने ऐलान किया था कि चालकों की तरफ से एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। ऐलान किया गया था कि इस बंद को सफल बनाने के लिए सभी ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा और सभी स्कूली ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा 8 की रात से 9 सितंबर की 12 बजे रात्रि तक ठप रहेंगे।
दरअसल परिवहन विभाग की ओर से ऑटो एवं ई रिक्शा को जोन में बांटकर संख्या के हिसाब से कलर कोड एवं यूनिक कोड के माध्यम से परिचालन कराने का फैसला किया गया है। ऑटो और ई रिक्शा चालक सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। चालकों की मांग है कि शहरी क्षेत्रों में ई-रिक्शा और ऑटो के लिए स्टैंड बनाया जाए, ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइंट्स के साथ स्टैंड बनाया जाए, पटना शहरी क्षेत्र का परमिट दिया जाए और कलर कोडिंग का फैसला वापस लिया जाए। ऑटो-चालकों ने अपनी मांगों के पक्ष में पटना के गर्दनीबाग में धरना देने की बात कही है। कहा जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन और धरना में 1000 से अधिक ऑटो चालक शामिल हो सकते हैं।
Be First to Comment