Press "Enter" to skip to content

आज सीएम नीतीश कुमार का रोहतास दौरा, पेयजल आपूर्ति योजना का करेंगे शुभारंभ

रोहतास : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रोहतास दौरे पर रहेंगे। वह डिहरी और सासाराम शहरों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डेहरी के एनिकट में करीब 1380 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डैम और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इसके जरिए रोहतास जिला के डेहरी और सासाराम सहित औरंगाबाद शहर को भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

cm nitish kumar will innaugrate water supply scheme and libarary in sasaram  and dehri पेयजल आपूर्ति, पुस्ताकलय और पंचायत भवन की योजनाएं, बिहार के इस  जिले को CM नीतीश देंगे बड़ी ...

वहीं, सीएम बस्तीपुर में सरकार की तरफ से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप का भी निरीक्षण करेंगे और सुजानपुर में हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह तुतला स्थित भवानी धाम भी जाएंगे। सीएम के आगमन को लेकर एनिकट स्थित सबसे पहली सिंचाई प्रणाली के बीसवें फाटक और नहर पुल की रेलिंग और आसपास को रंग-रोगनकर नवजीवन दिया जा रहा है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

बताया जा रहा है कि एनीकट में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और डैम से मूल टंकी में पानी सप्लाई होगी, जो घरों तक पहुंचेगी. डेहरी के ईएसआई अस्पताल,न्यू सिधौली, बारह पत्थर, पीएचईडी धनटोलिया, चित्रगुप्त मैदान, बीएमपी कैंपस और बस्तीपुर भैसहां पंचायत में स्थित पानी टंकी को पानी आपूर्ति होगी, जिसके जरिए शहर के सभी वार्डों को लाभ पहुंचेगा। सतही जल का उपयोग करते पेयजल उपलब्ध कराने की इस योजना के द्वारा औरंगाबाद जिले के बारुण स्थित मजुराही संप में फीड किया जाएगा।

आपको बता दे कि, इंटेक वेल पंप हाउस बहाव की साइट बीसवां फाटक से नीचे बनेगा और उससे पानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचेगा। डेहरी में बीएमपी में 1800 किलो लीटर, बस्तीपुर में 454 किलो लीटर, बारह पत्थर में 1100 किलो लीटर, चित्रगुप्त मैदान के टंकी में 1800 लीटर और धनटोलिया पानी टंकी को 1100 किलो लीटर पानी की सप्लाई होगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *