मुजफ्फरपुर: मोतिहारी पुराना रोड में बैरियर लगाने तथा मड़वन प्रखंड के रकसा सहीत कई गांव के किसान व मजदूर की हुई क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अजीत कुमार के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर त्वरित कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए पुरानी मोतिहारी रोड में शनि मंदिर के पास स्थायी बैरियर लगाने तथा बैरिया गोलंबर के पास नो एंट्री का बोर्ड लगाने के लिए शीघ्र ही जिला परिवहन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर हाल में जान माल की सुरक्षा का व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।
जिला अधिकारी ने आगे कहा कि रकसा एवं अन्य गांव में नहर टूटने से हुई क्षती का भी शीघ्र मूल्यांकन कराकर अपर समाहर्ता आपदा के माध्यम से प्रभावित लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे। मौके पर शंभू नाथ चौवे, साकेत रमन पांडे, मंकू पाठक, मोहम्मद शमीम, मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद जहांगीर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Be First to Comment