मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। मौके पर प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि कॉलेज में सत्र 2024 के 4 वर्षीय स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया आखिरी चरण में है तथा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार वर्ग संचालन भी 4 जुलाई से प्रारंभ हो गया है।
प्रो राय ने सभी विभागाध्यक्ष से मेजर और माइनर विषय के साथ ही पाठ्यक्रम के योग्यता संवर्धन, कौशल संवर्धन और मूल्य आधारित हिस्से पर भी उतना ही ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि तभी सीबीसीएस का मूल उद्देश्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कौशल संवर्धन कोर्स के आईटी पार्ट के लिए कॉलेज के कंप्यूटर सेंटर में विशेष ट्रेनिंग सत्र चलाए जाएंगे। प्रो राय ने कहा कि सीबीसीएस के सफल अनुपालन के लिए अंतर विभागीय समन्वय पर जोर देने की जरूरत है।
सीबीसीएस पाठ्यक्रम ज्ञान में सुधार, कौशल को बढ़ावा देने, आत्म-अनुशासन को बढ़ावा देने और छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने सीबीसीएस पाठ्यक्रम के नए सत्र के छात्रों के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई है लेकिन छात्रों और अभिभावकों के सहयोग के बिना शैक्षणिक उत्कृष्टता सुनिश्चित नही की जा सकती। वर्तमान सत्र से 75 प्रतिशत उपस्थिति पर कॉलेज प्रशासन की जीरो टॉलरेंस का रुख है, तथा कक्षा से बिना वजह अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया जायेगा।
प्रो राय ने नए सत्र के सभी छात्रों के लिए विभागीय स्तर पर इंडक्शन मीट आयोजित करने की सलाह देते हुए कहा कि नए छात्रों को कॉलेज के स्वर्णिम इतिहास के बारे में निश्चित रूप से बताया जाए ताकि उनमें अपने कॉलेज के प्रति आदर और सम्मान की भावना विकसित हो सके। प्रो राय ने विभागो से उनके विभाग के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे पूर्ववर्ती छात्रों को विभागीय स्तर पर आमंत्रित कर नए छात्रों का मार्गदर्शन करने हेतु अनुरोध करने की सलाह भी दी और निर्देश भी दिया।
बैठक में प्राचार्य प्रो राय ने स्नातक के विभिन्न विभागो में नामांकन की अद्यतन स्थिति तथा विभागो द्वारा नए पाठ्यक्रम के वर्ग संचालन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा भी की। बैठक में प्रो गोपाल, प्रो राजीव झा, प्रो जयकांत सिंह, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो फैयाज अहमद, प्रो विजय कुमार, डॉ अर्धेंदु, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ रीमा कुमारी, डॉ विजय कुमार, डॉ मुस्तफिज अहद, डॉ एसएन अब्बास, डॉ नवीन कुमार,ऋषि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Be First to Comment