मुजफ्फरपुर जिले केमुसहरी प्रखंड स्थित बुनियाद केंद्र में ट्राई साइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जहां स्वरोजगार एवं शिक्षण कार्य की मुख्य धारा से दिव्यांगजनों को जोड़ने हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा प्रशिक्षु आईएएस आकांक्षा आनंद द्वारा 51 चलंत दिव्यांगजनों को हरी झंडी दिखाकर मोटराइज्ड साइकिल का वितरण किया गया। वहीं शिविर को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने अधिक से अधिक चलंत दिव्यांगजनों को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की।
बता दें, कि 193 चयनित योग्य लाभार्थियों में से आज 51 लाभार्थियों को जिलाधिकारी द्वारा मोटराइज्ड साइकिल प्रदान किया गया तथा शेष 142 लाभार्थी को मोटराइज्ड साईकिल का वितरण सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक द्वारा कैंप मोड में कर दिया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत योग्य लाभार्थी का चयन करने हेतु जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित है। सरकार की विहित प्रक्रिया के तहत प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पर विचार करते हुए नियमानुकूल योग्य लाभार्थी की सूची कमिटी द्वारा अनुमोदित की जाती है । तदनुसार चयन प्रक्रिया के तहत अनुमोदित सूची में से लाभार्थी के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत वैसे चलंत दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 60% या इससे अधिक है, 18 वर्ष से अधिक उम्र हो, अधिकतम वार्षिक आय 2 लाख रुपए हो और जो अपने घर से कम से कम 3 किलोमीटर या अधिक दूरी पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं अथवा अध्यनरत हैं, उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जा सकता है। अब ट्राई साइकिल के माध्यम से बच्चे पढ़ाई अथवा व्यवसाय आदि कर अपना जीवन यापन कर सकते हैं।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा दिलीप कुमार कामत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सक्षम मुजफ्फरपुर विनोद कुमार, सहित अंचलाधिकारी मुसहरी बुनियाद केंद्र मुसहरी कुढ़नी आदि उपस्थित रहे।
Be First to Comment