मुजफ्फरपुर के सुप्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर में बिना पुजारियों के भक्त पूजा अर्चना कर रहे हैं। लोग सत्यनारायण पूजा भी मंदिर प्रांगण में मोबाइल के सहारे से कर रहे हैं। बता दे कि न्यास समिति के अध्यक्ष ने जब से पुजारियों को धमकी दी है तभी से मंदिर के सभी पुजारी, महंत धरना पर हैं।
दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के बाबा गरीबनाथ मंदिर में चल रहा पुजारियों के धरने का मामला राज्यपाल तक पहुंच गया है। गरीबनाथ मंदिर के पुजारियों का प्रतिनिध मंडल पंडित अभिषेक पाठक के नेतृत्व में पटना पहुंच कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें न्यास समिति के अध्यक्ष पर पुजारियों को धमकाने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।
बताया जा रहा हैं कि अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह ने पुजारियों पर कई मामले दर्ज करा चुके हैं। पंडित अभिषेक पाठक ने बताया कि मंदिर में जल्द ही न्यायोचित व्यवस्था बहाल करने का राज्यपाल से आश्वासन मिला है।
वहीं, न्यास समिति के सदस्य कवि संजय पंकज ने बताया कि धरना के कारण मंदिर में पूजा प्रभावित होना दुःख का विषय है। मंदिर के पुजारियों व न्यास समिति के बीच जबतक समन्वय स्थापित नहीं होता, ऐसे मामले सामने आते रहेंगे।जल्द ही न्यास समिति की बैठक कर ठोस निर्णय लिया जाएगा।
Be First to Comment