Press "Enter" to skip to content

पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 28 लोगों की मौ’त, 704 नए मामले; कुल पॉजिटिव केस 4281 और 111 मौ’तें

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही यह 4281 पर पहुंच गई है तथा संक्रमण के कारण अब तक 111 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार (6 अप्रैल) शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 4281 मामलों (3851 एक्टिव केस) की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 111 लोगों की मौत हुई है, जबकि 318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक, “पिछले 24 की घंटों की बात करें, तो कोरोना के 704 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 28 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है।”

सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के कुल 4281 मामलों में से 1445 केस तबलीगी जमात से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के मुताबिक, “60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में कोरोना से 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, जबकि 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 40 वर्ष से कम आयु में मरने वालों की तादाद 7 प्रतिशत है।”

देश में कोरोना से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 748 लोग संक्रमित हैं तथा 45 लोगों की मौत हो गई है, दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 571 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 523 लोग संक्रमित हैं और सात लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में अबतक 321 लोग संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। केरल में 314 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में 2 और कर्नाटक में चार की मौत
राजस्थान में 274 लोग संक्रमण के शिकार हैं, लेकिन अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में 305 लोग संक्रमित हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश में 226 और कर्नाटक में 151 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: तीन और चार लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है और दो लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 165 और गुजरात में 144 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: नौ और 12 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में छह, पश्चिम बंगाल में तीन तथा बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Source: Hindustaan

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *