पटना : शराबबंदी को लेकर सूबे की राजनीतिक उठापटक लगातार जारी है। पूरा विपक्ष इस मामले में सरकार पर लगातार हमलावार है। अब लगे हाथ कांग्रेस भी इसमें आगे आ गयी है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने शनिवार को सदाकत आश्रम में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की, इसमें हम सभी ने भी समर्थन किया। लेकिन, शराबबंदी सफल नहीं हो पा रही है। अगर नीतीश सरकार शराबबंदी कानून हटाने की बात करती है तो कांग्रेसी इस पर विचार करेगी।
श्री झा ने कहा कि सरकार शराबबंदी के नाम पर अपना और पराया देखकर कार्रवाई कर रही है। इससे कभी भी शराबबंदी बिहार में सफल नहीं हो सकती। शराबबंदी के बावजूद बिना बड़े अफसरों की मिलीभगत के शराब का कारोबार नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि सरकार को कड़ाई के साथ शराबबंदी लागू करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी काला कानून लेकर आयी। लेकिन अब प्रधानमत्री ने उसे वापस लेने की बात कही है। इसे जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए। पहले से वादा करके केन्द्र सरकार मुकर चुकी है। युवाओं को रोजगार देने के सवाल पर भी केन्द्र सरकार का रवैया दिख चुका है।
मदन मोहन झा ने कहा कि किसान आंदोलन में लगभग 700 किसानों की मौत हो गई। नरेंद्र मोदी सरकार को इन सभी किसानों को शहीद का दर्जा देना चाहिए। कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष ने सलाह दी कि वे उनके इस्तीफे की मांग करते हैं तो यह बात मीडिया में नहीं आनी चाहिए। हर आदमी अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है।
Be First to Comment