मुजफ्फरपुर जिले के बीबीगंज एनएच 28 स्थित जय माता दी पेट्रोल पंप के सामने आदया ग्राफिक्स स्टूडियो का आज उद्घाटन हुआ। जहां सभी प्रकार के फ्लैक्स प्रिंट, वीणायल, वन-वे विजन, एल-ई-डी बोर्ड, शादी कार्ड, विजिटिंग कार्ड आदि प्रिंट किया जाता हैं।
वहीं स्टूडियो के प्रोपराइटर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि आजकल लोग फोटो, लोगो, बैनर, सिंबल आदि देख कर किसी भी प्रोडक्ट के प्रति ज्यादा आकर्षिक होते हैं। ऐसे में लोगों की डिमांड को देखते हुए इस स्टूडियो में कलर जेट की मशीन लगाई गई हैं।जिससे गुणवत्तापूर्ण प्रिंटिंग करना आसान हो गया हैं।
साथ ही, वीणायल, वन-वे विजन, शादी का कार्ड, चुनाव के लिए किसी भी प्रत्यासी के चेहरे की प्रिंटिंग सहित ग्राफिक्स से सम्बंधित सभी प्रकार की प्रिंटिंग इस स्टूडियो में की जाती हैं।
Be First to Comment