पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के फ’र्जीवाड़े की पोल खुल गई है. बार-बार धम’की मिलने के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग ध’मकी नहीं देता था, बल्कि खुद ही धम’की दिलवाते थे. मकसद था सुरक्षा बढ़वाना. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है।
पूर्णिया एसपी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. एसपी ने कहा की धम’की देने के मामले में भोजपुर से रामबाबू यादव की गिर’फ़्तारी हुई है. पूछताछ में उसने सारी बातें बता दी हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पप्पू यादव को ध’मकी देने का जिस व्यक्ति के द्वारा वीडियो डाला गया था, उसकी जांच की गई. जांच में पाया गया कि पकड़ा गया व्यक्ति भोजपुर का रहने वाला है. पूछताछ के बाद आरो’पी को पूर्णिया लाया गया. पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लिंक नहीं पाया गया है.
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले सांसद पप्पू यादव आ’रोपी के गांव गए थे और वहां फोटो भी खिंचवाई थी. यह(रामबाबू यादव) उनका समर्थक भी रह चुका है. पुरानी पार्टी जाप का सदस्य था. इसके द्वारा बताया गया है कि सांसद के सहयोगियों द्वारा संपर्क किया गया और बताया गया कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक है की धम’की दिलाई जाए .इसके लिए इसे तैयार किया गया।
धमकी में क्या बोलना है वह भी बताया गया और पैसे भी दिए गए. इसमें दो वीडियो शूट किए गए। धम’की भरा एक वीडियो पप्पू यादव के मोबाईल पर भेजा गया था, दूसरा वीडियो यह नहीं भेज पाया था. दोनों वीडियो हम लोगों को मिल गया है. एसपी ने बताया कि रामबाबू यादव को प्रलोभन दिया गया था कि भोजपुर में ही पार्टी का नेता बनाया जाएगा. वीडियो बनाने से पहले इसे ₹2000 दिए गए थे. सौदा 2 लाख में तय हुआ था।
Be First to Comment