बिहार विधानसभा के चार सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की जो जनता है उसका जनादेश एनडीए के पक्ष में जाएगा क्योंकि हम लोगों ने 19 सालों में बिहार में जो काम किया है, गरीब लोगों का काम किया है, मजदूर का काम किया, और नौजवानों का काम किया, हर जाति हर धर्म हर मजहब के लिए हम लोगों ने काम किया, इसलिए जनादेश जनता एनडीए के पक्ष में मिलेगा चार में चार सीट एनडीए की झोली में जाएगा।
प्रचार सभी पार्टी करता है लेकिन असर एनडीए का है, देश का पहला राज्य बिहार है जहां सबसे अधिक नियुक्ति हुई है, जनता सर्वोपरि है जिसको जनता का जनादेश मिलेगा वही सिकंदर होगा हम लोगों को मौका मिला हम लोगों ने काम किया हम लोगों को मौका मिला हम लोगों ने लोगों को ठगा नहीं।
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड में मैं कई दिन रहा है आज वहां पीने का पानी नहीं है, किसान खेती करते हैं भगवान के सहारे, नौजवान बेरोजगार है हेमंत सरकार को जितना समय मिला प्रदेश को खोखला करने का काम किया।
Be First to Comment