लोक आस्था के महापर्व छठ में दूध-दही से लेकर फलों तक की मांग में बेतहाशा इजाफा हुआ है। छठ में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में मौसमी फलों की मांग को देखते हुए इसकी कीमत में औसतन 15 प्रतिशत तक का इजाफा बीते 24 घंटे में देखा गया। फलों में सेब, संतरा, केला और ईख की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।
वहीं सेब की कीमत 70 से 110 रुपये किलो के बीच थी जो मंगलवार को बढ़कर 80 से 140 रुपये किलो के बीच पहुंच गई। इसी तरह 30 से 40 रुपये बिक रहा ईख की कीमत बढ़कर 35 से 45 रुपये के बीच पहुंच गया है। संतरे की कीमत जो पहले 30 से 35 रुपये किलो थी अब बढ़कर 45 से 55 रुपये किलो के रेंज में पहुंच गई है।
पटना फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद बताते हैं कि छठ पूजा को लेकर फलों की मांग में काफी तेजी है। फल दुकानदारों ने मांग को देखते हुए काफी स्टॉक मंगाए है। यही कारण है कि सूखा नारियल (20 से 40 रुपये प्रति पीस), अनार(110-200 रुपये किलो) अंगूर(150 रुपये किलो), अनानास(35-40 रुपये किलो), गागर व नीबू(15 से 20 रुपये किलो) की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है।
Be First to Comment