बीते 4 अगस्त को अररिया में पुल से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी। ग्रामीण कार्य विभाग का कारनामा देखकर लोग दांतों तले ऊंगलियां दबाने को विवश हो गए थे। विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर नदी की जगह पुल का निर्माण बीच खेत में करा दिया था। अब कुछ इसी तरह का मामला रोहतास के सासाराम से सामने आया है, जहां सड़क के किनारे यात्री शेड का निर्माण कराने के बदले पानी के बीच यात्री शेड का निर्माण करा दिया गया है। इलाके के लोग अब भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
दरअसल, करगहर के फकली में एक अजीब तरीके का यात्री शेड बनवाया गया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। करगहर दक्षिणी की जिला परिषद सदस्य पूनम देवी के द्वारा फकली मोर के पास एक यात्री सेट का निर्माण कराया गया लेकिन यात्री सेड सड़क किनारे नहीं होकर नहर से खेतों तक पानी जाने वाले बाहा के बीच बना दिया गया है।
Be First to Comment