मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद, पटना के द्वारा वायु प्रदूषण के प्रति जन चेतना के विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “सूत्रधार” पटना,बिहार द्वारा प्रचार प्रसार मुजफ्फरपुर के मस्जिद चौक,हरिसभा, पुरानी बाजार, सरैयागंज में “वायु स्वच्छ जीवन स्वस्थ” नाटक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली” मनाने के लिए जागरूक किया गया। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर जिलेवासियों से इस आदेश का अनुपालन करते हुए पर्यावरण-अनुकूल दीपावली मनाने का आह्वान करता है।
नुक्कड़ नाटक में संजय कुमार यादव, कठपुतली कलाकार सुनील सरला,जीतेश श्रीवास्तव,महावीर साह,कुमकुम, सारिका अपने अभिनय के माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक किए। वहीं कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने गीत मुजफ्फरपुर में बोले लगाल लोग, होखे लागल हरित दीवाली, हम सब का यह आभियान हैं पर्यावरण का पैग़ाम हैं,पर्यावरण के स्वच्छ बनाव ए भईया, सब मिली प्रदूषण भगाव के माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के प्रति लोगों को जागरूक किया।
नाट्य निर्देशक संजय कुमार यादव ने बताया कि दिवाली के अवसर पर प्रतिबंधित पटाखों का उपयोग नहीं हो इसके लिए 24 से 26 अक्टूबर तक मुजफ्फरपुर के चौक चौराहों, नुक्कड़ पर,विद्यालय में “वायु स्वच्छ जीवन स्वस्थ”नाटक किया जा रहा हैं जिसके माध्यम से “हरित दिवाली स्वस्थ दीवाली”मनाने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।नाटक के माध्यम से पटाखों से उत्पन्न आवाज जो हमारे कानों को नुकसान पहुंचाते है तथा इससे निकलने वाला धुओं, हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं इसके बारे में लोगो को बताया जा रहा हैं।
Be First to Comment