मुजफ्फरपुर : 2000 क्षमता के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने हेतु जिला पदाधिकारी के स्तर से लगातार प्रयास किया गया तथा कई स्थलों का क्षेत्रभ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी को दाउदपुर कोठी के नगर निगम वार्ड-2 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के जमीन की जानकारी मिली। फलस्वरूप जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता राजस्व की अध्यक्षता में गठित छ: सदस्यों की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया तथा सीओ , अमीन द्वारा जमीन की मापी करायी गई तथा जिलाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा कमिटी के सभी सदस्यों
अपर समाहर्ता राजस्व, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, डीसीएलआर पश्चिमी,अंचलाधिकारी कांटी के साथ बैठक की गई ।
बैठक में सीओ कांटी द्वारा अवगत कराया गया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के नाम से मौजा दाउदपुर कोठी, थाना नंबर 479, नगर निगम वार्ड 2 में खतियानी रकवा 10.667 एकड़ दर्ज है एवं वर्तमान में कुल 64 ×84 वर्ग मीटर भूभाग लगभग 1.33 एकड़ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण हेतु नगर निगम को उपलब्ध कराया गया है । इस प्रकार कुल रकबा 9.337 एकड़ जमीन वर्तमान में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीन शेष है।
अंचलाधिकारी कांटी द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त जमीन की मापी के क्रम में वर्तमान में मात्र 1.70 एकड़ भूभाग पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की विभिन्न अवसंरचना, गोदाम ,कार्यालय भवन इत्यादि अवस्थित है ।इस प्रकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीन कुल 9.337 एकड़ जमीन में से कुल 3 एकड़ भूभाग पर 2000 क्षमता युक्त चंपारण सत्याग्रह शताब्दी प्रेक्षागृह (114 मी×100मी) निर्माण किया जा सकता है।
उक्त जमीन के उपयुक्त, उपयोगी एवं सुलभ रहने के आलोक में कमिटी ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए उपलब्ध कराए गए भूभाग के अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीन कुल 9.337 एकड़ जमीन में से कुल 3 एकड़ भूभाग पर 2000 क्षमता युक्त चंपारण सत्याग्रह शताब्दी प्रेक्षागृह निर्माण हेतु भवन निर्माण विभाग को उक्त जमीन पर सहमति /अनापत्ति उपलब्ध कराने की अनुशंसा की है।
इस प्रकार प्रेक्षागृह निर्माण हेतु पीएचईडी का तीन एकड़ जमीन कला संस्कृति एवं युवा विभाग को हस्तांतरित करने हेतु पत्र भेजी जाएगी। इस प्रकार बहुप्रतीक्षित, बहुद्देशीय एवं बहुआयामी कार्य हेतु नवीन तकनीक एवं आधुनिक संसाधन से लैश 2000 क्षमता का चंपारण सत्याग्रह शताब्दी प्रेक्षागृह का निर्माण जल्द शुरू होगा। प्रेक्षागृह के निर्माण होने के उपरांत इसका विविध प्रयोग किया जा सकेगा। आधुनिक संसाधन एवं नवीन तकनीक पर आधारित इस प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम सेमिनार वर्कशॉप प्रशिक्षण कार्यक्रम वृहत बैठक आदि का आयोजन बहुत ही सुगमता से किया जा सकेगा।
Be First to Comment