मुजफ्फरपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर कांटी नगर परिषद क्षेत्र के सभी छठ घाटों की की साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है। नदी-तालाब और पोखर में बैरिकेड्स की व्यवस्था, लाइट, चेंजिंग रूम आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए सभापति दिलीप कुमार ने कार्यपालक अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।
सभापति दिलीप कुमार और उपसभापति अजय कुमार गुप्ता ने नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया कि छठ घाटों पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराए जिससे छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
वहीं सभापति-उपसभापति और विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षदों के साथ पकड़ी बुढ़ी गंडक नदी तट पर, कांटी कचहरी घाट, कुशी के बुद्ध पोखर का निरीक्षण किया गया। विदित हो कि बुद्ध पोखर के अस्तित्व को बचाने के लिए और इसका सौन्दर्यीकरण किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीण चंद्र भूषण सिंह चंद्र और अन्य ग्रामीणों द्वारा वर्षो से पहल किया जा रहा हैं उन्होंने बुद्ध पोखर पर स्थायी चेंजिंग रूम बनाने और सीढ़ी का निर्माण किए जाने का मांग किया था।
सभापति और उपसभापति ने बुद्ध पोखर को लेकर कहा कि ग्रामीणों की भावनाओं का खयाल रखते हुए छठ पूजा में फिलहाल अस्थाई चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया गया हैं। छठ के बाद स्थायी चेंजिंग रूम बनाने की दिशा मे बोर्ड की बैठक मे प्रस्ताव रखा जाएगा। साथ ही इस पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए आवंटित राशि को लेकर उन्होंने कहा विभागीय स्तर पर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। मौके पर वार्ड पार्षद अमित कुमार, विनोद सहनी, राकेश कुमार, समाजसेवी पप्पू गुप्ता, शिक्षाविद स्वराज लाल ठाकुर, शिवेंद्र ठाकुर, संदीप सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
Be First to Comment