दिवाली से पहले कई जगहों की हवा खराब हो गई है। बिहार में भी कई जगहों पर हवा में खराब श्रेणी में है। राज्य के कई जिलों की हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ गई है।
पटना में पीएम 2.5 का लेवल 67 है। गया में 66, मुजफ्फरपुर में 53, पूर्णिया में 15 सहरसा में 18 है। वहीं पीएम10 की बात करें तो पटना में इसका स्तर 135, गया में पीएम10 का स्तर 68, राजगीर में पीएम10 का स्तर 152 और सहरसा में 41 है।
Be First to Comment