पटना: बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी नई ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस पॉलिसी में हर पांच साल बाद शिक्षकों का अनिवार्य रूप से ट्रांसफर करने का प्रावधान जोड़ा गया है, जिससे बिहार में शिक्षक समुदाय में व्यापक असंतोष फैल गया है. इसके खिलाफ राज्य के कई शिक्षक संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है।
शिक्षक संगठनों ने इस पॉलिसी को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की है. वहीं इस नीति से प्रदेश के पुरुष शिक्षक काफी निराश हुए हैं. दरअसल, इस नई ट्रांसफर पॉलिसी में यह है कि महिला शिक्षकों को उनके पंचायत से बाहर के पंचायत में पोस्टिंग मिलेगी. वहीं जो पुरुष शिक्षक हैं उन्हें उनके अनुमंडल के बाहर पोस्टिंग मिलेगी. इससे पुरुष शिक्षकों को परिवार टूटने का डर सता रहा है।
Be First to Comment