मुजफ्फरपुर में महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए समाजसेवी सावन पांडेय ने आरडीएस कॉलेज के सभागार में नारी तू नारायणी कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को स्वरोजगार और कुटीर उद्योग से जोड़कर सशक्त बनाने का प्रयास किया गया। जिसके लिए महिलाओं को सेल्फ समूह बनाकर इसमें जुड़ना है और इसके लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं रखा गया है।
इससे जुड़कर महिलाएं घर बैठकर ही कार्य कर के हजारों रूपए कमा सकती है। समाजसेवी सावन पांडे ने बताया कि समाज को सशक्त करने का यह एक बेहतर माध्यम है। इस योजना में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक की भी महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।
Be First to Comment