हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होते हैं। नवरात्रि में अष्टमी व नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन भक्त कन्या पूजन भी करते हैं।
इस साल शारदीय नवरात्रि 03 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो रहे हैं और 12 अक्टूबर 2024 को समाप्त होंगे। मान्यता है कि नवरात्रि में मां भगवती के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
पंडित ज्योतिषाचार्य के अनुसार, सप्तमी और अष्टमी 10 अक्टूबर 2024 को है। एक ही दिन सप्तमी और अष्टमी होने के कारण इस दिन अष्टमी व्रत रखना वर्जित रहेगा। क्योंकि शास्त्रों में सप्तमी युक्त अष्टमी का व्रत निषेध माना गया है। 11 अक्टूबर को अष्टमी व नवमी व्रत व पूजन किया जाएगा। शारदीय नवरात्रि पूरे नौ दिन के पड़ रहे हैं।
नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के मां महागौरी के स्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। भक्त अष्टमी व नवमी तिथि को कन्या पूजन भी करते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि में कन्या पूजन करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Be First to Comment