दरभंगा : दरभंगा एम्स के निर्माण का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर महीने में बिहार के दरभंगा में एम्स अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार ने दरभंगा एम्स के लिए जमीन दे दी है और इसके विकास के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 1200 करोड़ रुपये भी मिलेंगे. बता दें दरभंगा एम्स अस्पताल का निर्माण शोभन में किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को 187 एकड़ जमीन दी है. बता दें कि दरभंगा एम्स के लिए लंबी उहापोह के बाद जमीन का चयन हुआ है।
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सासंद संजय कुमार झा ने एक्स पर कहा कि दरभंगा एम्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने करेंगे शिलान्यास. आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा द्वारा की गई इस महत्वपूर्ण घोषणा के लिए सभी मिथिलावासियों की ओर से कोटिश: आभार एवं अभिनंदन. एनडीए की डबल इंजन की सरकार द्वारा बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से हो रहा है उन्नयन एवं विस्तार।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य सरकार दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए जो जमीन के लिए दी है वो सही है. इस बात से हम सब परिचित हैं कि दरभंगा शहर ही लो लैंड है. राज्य सरकार एम्स के निर्माण के लिए पहले शहर के अंदर ही जमीन दे रही थी, लेकिन बाद में एम्स निर्माण के लिए ग्रीन फिल्ड की मांग रखी गयी तब राज्य सरकार ने एम्स के लिए शहर के बाहर जमीन दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने खुद दरभंगा जाकर उस जमीन को देखा है और अब जल्द ही वहां अब भवन निर्माण का काम शुरू होगा।
Be First to Comment