Press "Enter" to skip to content

दरभंगावासियों के लिए अच्छी खबर! पीएम मोदी अक्टूबर में करेंगे दरभंगा एम्स का शिलान्यास

दरभंगा : दरभंगा एम्स के निर्माण का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर महीने में बिहार के दरभंगा में एम्स अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार ने दरभंगा एम्स के लिए जमीन दे दी है और इसके विकास के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 1200 करोड़ रुपये भी मिलेंगे. बता दें दरभंगा एम्स अस्पताल का निर्माण शोभन में किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को 187 एकड़ जमीन दी है. बता दें कि दरभंगा एम्स के लिए लंबी उहापोह के बाद जमीन का चयन हुआ है।

दरभंगा एम्स निर्माण का रास्ता साफ! नीतीश सरकार ने मोदी सरकार को सौंपा  प्रस्ताव, केंद्र की सभी शर्तें स्वीकार - Nitish government submitted new  proposal for ...

वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सासंद संजय कुमार झा ने एक्स पर कहा कि दरभंगा एम्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने करेंगे शिलान्यास. आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा द्वारा की गई इस महत्वपूर्ण घोषणा के लिए सभी मिथिलावासियों की ओर से कोटिश: आभार एवं अभिनंदन. एनडीए की डबल इंजन की सरकार द्वारा बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से हो रहा है उन्नयन एवं विस्तार।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य सरकार दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए जो जमीन के लिए दी है वो सही है. इस बात से हम सब परिचित हैं कि दरभंगा शहर ही लो लैंड है. राज्य सरकार एम्स के निर्माण के लिए पहले शहर के अंदर ही जमीन दे रही थी, लेकिन बाद में एम्स निर्माण के लिए ग्रीन फिल्ड की मांग रखी गयी तब राज्य सरकार ने एम्स के लिए शहर के बाहर जमीन दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने खुद दरभंगा जाकर उस जमीन को देखा है और अब जल्द ही वहां अब भवन निर्माण का काम शुरू होगा।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *