फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने पुरजोर तैयारी की है. दशहरा, दिवाली और छठ के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान होने लगा है. इस सीजन में लोग बड़े पैमाने पर अपने घर जाते हैं और त्योहारों में भाग लेते हैं. इस दौरान ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ होती है. लोगों को टिकट मिलना तक मुश्किल हो जाता है. जून और जुलाई महीने से ही रुटीन की ट्रेनों में सारी टिकटें बुक हो चुकी हैं. ऐसे में जो लोग टिकट से चूक गए हैं, उनके लिए स्पेशल ट्रेनों और बसों का ही सहारा है. ऐसे सीजन में रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेन चलाए जाते हैं, जिसकी शुरुआत हो चुकी है।
दिल्ली से दरभंगा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 04068/04067 की. यह स्पेशल ट्रेन (04068) 25, 29, अक्टूबर और 1, 5, 8, 12 और 15 नवंबर 2024 को दिल्ली से शाम 7:30 बजे रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड से होते हुए दरभंगा तक जाएगी. इस ट्रेन के दरभंगा पहुंचने का समय शाम को 4:30 बजे तय किया गया है.
बिहार के लिए एक और स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलाई जाएगी. 05283 नंबर वाली यह स्पेशल ट्रेन 7 से 21 सितंबर, 2024 तक रोजाना मुजफ्फरपुर से सुबह 6:30 रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, गोरखपुर, बस्ती,गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर बाद 1:40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 03131 सियालदह से गोरखपुर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाने वाली है, जो बिहार से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन 5,7,12, 14,19, 21, 26,28 अक्टूबर और 2,4,9,11,16,18,23,25 और 30 नवंबर, 2024 को शाम को 6:25 बजे सियालदह से रवाना होगी. यह ट्रेन वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा, सीवान, देवरिया सदर होते हुए सुबह 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05736 कटिहार अमृतसर स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से 27 नवंबर, 2024 तक हर बुधवार को कटिहार से रात को 9 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन पूर्णिया, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, अंबाला कैंट, रामजपुरा, ढंडारीकलां जालंधर सिटी, व्यास होते हुए तीसरे दिन रात को 9:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
Be First to Comment