Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर के ई-रिक्शा चालक की बदली किस्मत, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जीते साढ़े 12 लाख

मुजफ्फरपुर : बिहार के एक ई-रिक्शा चालक ने ‘कौन बनेगा करोड़पति (KBC 16)’ में साढ़े 12 लाख रुपये जीता है। बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले पारसमणि बैटरी से चलने वाली ई-रिक्शा चलाकर बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। फिल्मी दुनियां के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना उनका पूरा हो गया।

KBC में चमकी ई-रिक्शा चालक की किस्मत, पारस मणि सिंह ने जीती बड़ी रकम | Kaun  Banega Crorepati KBC bihar e-rickshaw driver Paras Mani Singh story - Hindi  Oneindia

पारसमणि अमिताभ बच्चन से काफी प्रभावित हुए। केबीसी में जाने के बाद रातोंरात उनकी किस्मत बदल गयी। वही ब्रेन ट्यूमर बीमारी से जूझ रहे ई-रिक्शा चालक पारसमणि का इलाज अमिताभ बच्चन कराएंगे। मुंबई के लीलावती अस्पताल में पारसमणि का इलाज कराने का वादा अमिताभ बच्चन ने किया है।

पारसमणि सिंह बताते हैं कि वो KBC काफी दिन से टीवी पर देख रहे है। 2003 से वो इस शो में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे और बीच में कई बार कॉल भी आया लेकिन आज तक सिलेक्शन नहीं हुआ। लेकिन इस बार भगवान ने उनकी सुन ली और केबीसी में सिलेक्शन हुआ और अब इसे लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

कोरोना के समय वो बड़ी परेशानी से गुजर रहे थे। आर्थिक तंगी झेलने को वो मजबूर हो गये थे। इसी परेशानी को दूर करने के लिए वो ई-रिक्शा चलाने लगे। यही ई-रिक्शा आज उनके लिए लक्की बन गया। पारसमणि सिंह कहते है कि 2019 से लेकर 2021 तक आई कोरोना के कारण आई आर्थिक तंगी के कारण दुकान को बंद करने की नौबत आ गई और फिर उसके बाद से परिवार की मदद लेकर के एक टोटो को खरीदा और फिर शहर में उसे चलाने लगे।

इस गाड़ी से करीब 500 से लेकर 700 तक की कमाई हो जाती थी। जिससे वो परिवार का भरण पोषण करते है। इसी दौरान KBC में जाने के लिए वो लगातार प्रयासरत थे। केबीसी में शामिल होने का सपना वो देखते रहे। उन्होंने कोशिश जारी रखी और अपने मोबाइल पर लगातार सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स देखते रहे। एक दिन वो पैसेंजर को स्टेशन ले जा रहे थे तभी एक कॉल आया कि मुंबई आ जाइए आपका सिलेक्शन केबीसी में हो गया है।

फिर हम मुंबई गये और अपने सामने फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन को देखे। उनसे मिलना किसी सपने से कम नहीं था। फिर शो में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए 12.50 लाख रूपये जीत गये। इस दौरान में एक सवाल का जवाब नहीं दे पाया जिसके कारण Quit करना पड़ गया।

KBC में साढ़े 12 लाख जीतकर मुंबई से आए पारस मणि सिंह ने बताया कि कॉलेज के पढ़ाई के दौरान में ही गाना लिखने का शौक था। इस दौरान उन्होंने कई गाना लिखा। एक गाना अद्भुत टमटम गाया जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गये। पारसमणि ने अमिताभ बच्चन को इस दौरान बताया कि वो ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे हैं। यह बात सुन अमिताभ ने उन्हें ढांढस देते हुए इस बीमारी के इलाज का सारा खर्च उठाने की बात कही। उन्होंने पारसमणि का इलाज कराने का फैसला लिया। मुंबई के लीलावती अस्पताल में अमिताभ बच्चन मेरा इलाज कराएंगे और इसका पूरा खर्च खुद अमिताभ बच्चन उठाएंगे।

 

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *