Press "Enter" to skip to content

मुकेश अंबानी को नोटिस भेजने का बाद हरकत में आई कंपनी, मुकदमा करने वाले का सिम कार्ड तुरंत कराया चालू

मुजफ्फरपुर के जिला उपभोक्ता आयोग ने भारत के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को नोटिस भेजा था और 29 अक्टूबर को आयोग में उपस्थित होने को कहा था। मुकेश अंबानी को नोटिस भेजने का बाद हरकत में आई कंपनी ने आनन फानन में पीड़ित का जिओ सिम कार्ड मोबाइल नंबर तुरंत चालू करवाया।

JIO ने बंद किया सिम तो ग्राहक ने मुकेश अंबानी पर किया केस, मांगा 10 लाख का  हर्जाना - MUKESH AMBANI

दरअसल ब्रह्मपुरा थाना के जूरन छपरा रोड नंबर 5 के रहने वाले विवेक कुमार ने मुकेश अंबानी के खिलाफ परिवाद दायर किया था। मुकेश अंबानी के खिलाफ 10 लाख 30 हजार रूपये का दावा ठोका था। यह आरो’प लगाया था कि आइडिया से जियो में पोर्ट कराए जाने पर मोबाइल का सिम अचानक बंद होने के कारण उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ी। जिसके बाद उपभोक्ता आयोग ने मुकेश अंबानी को नोटिस भेजकर 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में उपस्थित होने को कहा था।

शिकायतकर्ता विवेक कुमार का आरो’प था कि आइडिया से जियो में उसने अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट कराया तो सिम बंद कर दिया गया। मोबाइल नंबर बंद किये जाने से उसे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होना पड़ा। इसी बात से आहत विवेक ने मुकेश अंबानी की कंपनी जियो पर 10 लाख 30 हजार रुपये का दावा ठोका था।

उपभोक्ता आयोग ने जब मुकेश अंबानी को नोटिस भेजा तब कंपनी के अधिकारी हरकत में आ गये। कंपनी के अधिकारियों ने नोटिस को संज्ञान में लेते हुए पी’ड़ित विवेक के घर पर पहुंच गये और तुरंत बंद सिम को चालू किया। मुकेश अंबानी के प्रतिनिधियों ने इस असुविधा के लिए विवेक से खेद भी प्रकट किया। विवेक के बंद सिम को चालू कराने के बाद अधिकारी वहां से चले गये।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *