पटना : बिहारवासियों को आज सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के करीब 13 जिलों में भंयकर बारिश हो सकती है. इन जिलों में बारिश के साथ तूफान आ सकता है. इसलिए सभी लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पटना समेत कई जिलों में घने बादल छाए रहने के आसार है. साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों को लेकर चेतावनी जारी है. जिनमें रोहतास, कैमूर, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, बांका, नवादा, किशनगंज, पूर्णिया, जमुई, मुंगेर और भोजपुर शामिल है. विभाग ने इन जिलों में गरज और तड़क के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
अनुमान जताया जा रहा है कि राज्य में 5 दिनों के दौरान टेंपरेचर में अहम बदलाव हो सकता है. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के कई स्थानों पर बारिश हुई है. औरंगाबाद में सबसे अधिक बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, यहां पर 126.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. 22 अगस्त, 2024 दिन गुरुवार को गया, बक्सर, पटना, औरंगाबाद, छपरा, भोजपुर, अरवल, मधुबनी और सासाराम में भी हल्की बारिश हुई।
Be First to Comment