मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में वोकेशनल पाठ्यक्रमों में नव नामांकित छात्रों के लिए एक प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि भारत सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद डॉ राजभूषण चौधरी रहे तथा अध्यक्षता बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने की।
वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय द्वारा अतिथियों के औपचारिक स्वागत से किया गया। साथ ही पुस्तकालय जगत के जनक डॉ एस आर रंगनाथ की जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुस्तकालय जगत में उनके योगदान को नमन किया।
मुख्य अतिथि मंत्री डॉ राजभुषण चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए वर्तमान समय की मुख्य समस्याओं जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, बढ़ते प्रदूषण, घटते संसाधनों के कारण जल, ऊर्जा, स्वच्छता जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए नये रास्ते खोजने की दिशा में प्रयास करने की अपील की।
वहीं प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों से अपने पढ़ाई लिखाई, आचरण तथा समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर कॉलेज का ब्रांड एंबेसडर बनने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ साजिदा अंजुम ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग के प्रो संजीव मिश्रा ने किया। मौके पर प्रो राजीव झा, प्रो फैयाज अहमद, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, प्रो एसआर चतुर्वेदी, डॉ विजया कुमार, डॉ अर्धेंदु, डॉ स्वीटी सुप्रिया, डॉ नवीन कुमार, डॉ मनोज शर्मा, डॉ शमशीर अली, सुजीत कुमार, लालबाबू सिंह, ऋषि कुमार, आदि मौजूद रहे।
वहीं विकास शंकर दुबे ने बिहार राज्य उच्च शिक्षा संबंधी कठिनाइयों को बिहार राज्य मंत्री जल मंत्रालय एवं सांसद मुजफ्फरपुर को पत्र देकर अवगत कराया और राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से जल्द से जल्द शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।
Be First to Comment