Press "Enter" to skip to content

फूलपुर ही नहीं, यूपी की इन सीटों से भी उठी नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग

पटना: देशभर के विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग उठ रही है। प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट पर समर्थकों ने नीतीश कुमार के 2024 में यहां से चुनाव लड़ने की मांग की है। हालांकि, फूलपुर यूपी की एकमात्र सीट नहीं है, जहां से उनको चुनाव लड़ाने की मांग उठ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्षी एकता और I.N.D.I.A गठबंधन के सूत्रधार नीतीश यूपी की किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई है।

साल 2023 में होंगे 10 राज्यों में विधानसभा चुनाव, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले  का होगा 'सेमीफाइनल' - assembly elections will be held in 10 states in the  year 2023-mobile

दरअसल, यूपी के जौनपुर में जेडीयू कार्यकर्ताओं का 30 जुलाई को एक सम्मेलन हुआ। इसमें मांग उठी कि सीएम नीतीश को उत्तर प्रदेश की किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जाए। यूपी जेडीयू के प्रभारी और बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि यूपी में कई जगहों से कार्यकर्ता और समर्थक नीतीश कुमार को उनके यहां से चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं।

फूलपुर के अलावा इन सीटों से चुनाव लड़ाने की मांग
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की इस बार मांग हो रही है। खासतौर से फूलपुर की जनता की मांग है कि नीतीश उनके यहां से चुनाव लड़ें। फूलपुर के साथ ही फतेहपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्रों से भी यही मांग उठ रही है। जेडीयू उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता और लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार इनमें से किसी भी सीट से लड़ें, लेकिन यूपी से ही चुनाव लड़ें। इसे लेकर सभी समाज के लोगों में उत्साह है।

नीतीश तय करेंगे कहां से लड़ना है चुनाव
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उसकी चर्चा यूपी में होती है तो लोगों के चेहरे पर खुशी दिखती है। हालांकि, नीतीश कुमार को चुनाव कहां से लड़ना है, या नहीं लड़ना है, इस बारे में वे खुद ही फैसला लेंगे। यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश ने देश को प्रधानमंत्री दिया है, उस प्रदेश का हाल काफी खराब है। जेडीयू के कार्यकर्ता और वहां की जनता लगातार सरकार के खराब कामकाज को लेकर परेशान हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *