मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में चंड़ीगढ़ नारको’टिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मादक पदार्थ के सप्लायर को 5 लाख कैश के साथ गिर’फ्तार किया है. एनसीबी की टीम ने पुरानी बाजार स्थित घर सप्लायर मनीष को गिर’फ्तार किया. एनसीबी की टीम ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर मनीष को मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया. ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर चंडीगढ़ चली गयी.
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पंजाब की एनसीबी की टीम ने चंडीगढ़ में 18 क्विंटल मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को पकड़ा था. जिसके निशानदेही पर मनीष का नाम आया है. मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला मनीष मादक पदार्थों को इधर से उधर कर बेचता था. इस मामले में पकड़े गए दोनों लोगों की सूचना पर चंडीगढ़ से आई एनसीबी की टीम ने नगर थाना पुलिस की मदद से पुरानी बाजार स्थित सप्लायर मनीष के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया.
एनसीबी के टीम ने तलाशी और पूछताछ के क्रम में मनीष के पास से 5 लाख कैश भी बरामद हुआ हैं. एनसीबी की टीम ने विधिवत तरीके से कागजी प्रक्रिया पूरी कर मनीष को मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर चंडीगढ़ निकल गए. मामले में पूछे जाने पर नगर थानेदार राम सिंह ने कहा कि मनीष मादक पदार्थ को मंगवाया था और उसे पंजाब की गाड़ी से पंजाब और आसपास के राज्यों में बेचा करता था.
Be First to Comment