इंटरनेशनल इनरव्हील संस्था की स्थापना 10 जनवरी 1924 को मारग्रेट गोल्डिंग के द्वारा की गयी थी। इस संस्था का उदेश्य महिलाओं में मित्रता बनाए रखना और सेवा के भाव पर आधारित इसकी स्थापना की गयी थी। आज यानि 10 जनवरी 2022 को इस संस्था को पूरे 98 वर्ष पूरे हो गए हैं।
इस खुशी के उपलक्ष में इनरव्हील क्लब जागृति के द्वारा कार्यक्रम किया गया। जिसमें महिलाओं ने मिलकर केक कटिंग किया और अच्छे-अच्छे व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। साथ ही, बच्चों को टौफ़िया भी बांटी एवं एक-दूसरे को फूलों से सम्मानित किया।
इस मौके पर इनरव्हील संस्था की प्रेसिडेंट भावना स्वाति, सेक्रेटरी स्मृति बाला ,माला जी, भारती जी, अर्चना जी, हेमा ठाकुर, मौजूद रही। 10 जनवरी को इनरव्हील डे या फ़ाउन्डर डे भी कहा जाता हैं।
Be First to Comment