पटना : सूबे के तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी अब जदयू जीत की राह पर है। मतगणना में कुछ देर पहले तक आगे चल रही राजद अब पीछे पड़ गयी है। खैर जो भी हो, यहां पर दोनों दलों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।
इन सबके बीच कुशेश्वरस्थान में हजारी परिवार ने फिर जीत हासिल कर ली है। यहां पर राजद और लालू प्रसाद का मुसहर कार्ड फेल हो गया है। इधर, अब तारापुर में उनके बनिया दांव पर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं। यहां पर मतगणना के 25वें राउंड में जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह 1859 वोट से आगे हैं।
इधर, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा है कि कुछ लोगों ने पार्टी को बर्बाद करने का काम किया है। जगदानंद सिंह, सुनील सिंह और शिवानंद तिवारी ने पार्टी को हराया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिता जी को कैंपेन में ले जाकर उन्हें भी हराने का काम किया है।
इधर, विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस का बुरा हाल है। इससे पार्टी के अंदर की नाराजगी भी सामने आने लगी है। मतगणना के पहले रुझान के बाद से ही पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में सन्नाटा पसरा है। पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से इस्तीफा मांगा है।
Be First to Comment