दरभंगा : कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार बंद होने के बाद भाकपा माले ने जिला पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ जमकर अपनी भीड़ास निकाली।
भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम और पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि खेती-किसानी समेत देश की पूरी सम्पदा को मोदी सरकार अम्बानी_अडाणी के हाथों बेचने पर तुली है। इस सरकार ने देश की जनता को मंहगाई और बेकारी के भंवर में डुबो दिया है। आज देश को बचाने के लिए मंहगाई, रोजगार के खिलाफ आंदोलन की जरूरत है।
भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि बाढ़ के स्थायी निदान और वैज्ञानिक जल प्रबंधन के बिना उत्तर पूर्वी बिहार का विकास सम्भव नहीं है। यहां की इस केंद्रीय समस्या के प्रति दिल्ली-पटना की सरकार उदासीन बनी हुई है। इसलिये बाढ़ और जल जमाव का दायरा लगातार बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार के उपचुनाव में जाति समीकरण बिल्कुल काम नहीं करेगा। क्योकि यहां के सभी वर्गों के लोग नीतीश कुमार के विकास के समझ चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में राजद के उम्मीदवार की जीत पक्की है। जदयू सर्फ हार के अंतर कम करने में लगा हुआ है।
भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ विकास की झूटी बातें करते हैं। पिछले 15 वर्षों में यहां की जनता ने उनको गद्दी पर बैठाये रखा। लेकिन नीतीश कुमार ने यहां की जनता को सिर्फ और सिर्फ ढगने का काम किया।
कुशेश्वरस्थान आकर ही आप नीतीश जी के 16 वर्षों के विकास की यात्रा को समझ सकते हैं। यह सरकार पटना के पांच किलोमीटर में सिमट गई है। आगामी विधानसभा सत्र में जूट, चीनी, कागज़ और सूता मिलों की बन्दी के मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा।
Be First to Comment