सीवान में बुधवार की शाम सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और जिले के प्रभारी मंत्री ने पहुंचकर बाढ़ और सुखाड़ पर बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से बात कर जिले की स्थिति का जायजा लिया।
इस मौके पर डीएम ने उन्हें बताया कि जिले में बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति ठीक है। यहां किसी तरह की खतरे की कोई बात नहीं है। जिले में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसे बाढ़ कहा जाए या सुखाड़।
इधर, बैठक समाप्त होने के बाद बुधवार की सुबह के स्वास्थ्य मंत्री से मीडियाकर्मियों से बात की। मंत्री ने कहा कि हमारा जिला बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि जिले में वायरल बुखार के प्रकोप की भी कोई बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिले में वायरल बुखार का प्रकोप नहीं होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था दुरुस्त है। अस्पतालों में दवा से लेकर हर चीज की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी स्थिति होती है तो इससे निपटने की पूरी व्यवस्था की गयी है।
Be First to Comment