बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। इन चारों विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसको लेकर अब चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन चारों विधानसभा क्षेत्र में लगातार 2 दिन चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम नीतीश कुमार 9 नवंबर को मुख्यमंत्री रामगढ़ और तरारी में चुनाव प्रचार करेंगे तो वहीं 10 नवंबर को बेलागंज और इमामगंज में चुनाव प्रचार करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चुनाव प्रचार में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा रहेंगे। जदयू ने अपने मंत्रियों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसद- विधायक को पहले ही चुनाव प्रचार में उतार दिया है। बीजेपी के साथ एनडीए के अन्य घटक दल के वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत लगा रहे हैं। अब नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में कूदने से एनडीए उम्मीदवारों का जोश और बढ़ेगा। लड़ाई दिलचस्प बनेगी।
Be First to Comment