नालंदा : बिहार में एक लड़के ने आईफोन के लिए अपने ही घर में ड’कैती करवाया। मामला नालंदा जिले का है। जिले में दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में आईफोन के लिए बेटे ने ही अपने दोस्तों की मदद से घर में डकै’ती की घट’ना को अंजाम दिलवाया। हालांकि, पुलिस ने महज 12 घंटे में ही इसका खुलासा करते हुए उसके 4 साथियों को लू’टे गए रुपये और जेवरात के साथ गि’रफ्तार कर लिया।
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि 22 अक्टूबर की शाम को स्कूल संचालक शिवशंकर पांडेय ने दीपनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 15-16 वर्षीय बेटे को घर में बाहर से ताला बंद कर विद्यालय गए थे। लौटने पर बेटे ने उन्हें बताया कि चार नकाबपोश बद’माश घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और उसे बंधक बनाकर अलमारी से 1 लाख 6 हजार रुपये नकद और आभूषण लूट लिए। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू हुई। जांच में पता चला कि अलमारी का लॉकर एक धा’रदार क’टर से का’टा गया है जिससे लू’ट की साजिश का शक गहराया।
पी’ड़ित ने शुरू में अपने पारिवारिक वि’वाद को लेकर बहू पर संदेह जताया और बयान दर्ज कराया। पिता-पुत्र के बयानों में अंतर होने पर संदेह के आधार पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तब पूरा मामला सामने आया। नाबालिग बेटे ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लू’ट की योजना बनाई थी। उसका इरादा आईफोन 15 खरीदने का था। जिसके लिए उसने घर की नकली चाबियां बनवाईं और अपने दोस्तों के साथ मिलकर क’टर से अलमारी का’टकर रुपये और गहने लू’टे। बेटे ने अपने पिता को गुमराह करने के लिए खुद को बंधक बनाए जाने की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने बेटे की निशानदेही पर तीन दोस्तों को गिर’फ्तार किया। इसके पास से 1 लाख 780 रुपए और जेवरात बरामद हुआ।
Be First to Comment