पटना : बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी है। सुबह और रात के वक्त कई जिलों में लोगों को हल्की सी ठंड का अनुभव हो रहा है तो दिन में आसमान साफ रह रहा है और धूप भी खिल रही है। मौसम की इस आंखमिचौली की वजह से लोग सर्द-गरम की चपेट में आकर बीमार भी पड़ रहे हैं। चिकित्सकों ने लोगों को ऐसे मौसम में वायरल बुखार से सतर्क रहने के लिए कहा है। आज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यूं तो राज्य के अधिकाश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया तथा भागलपुर औऱ बांका में हल्की बारिश हो सकती है।
23 अक्टूबर यानी मंगलवार से बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दिन पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की आशंका है। चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है। इस तूफान की वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की जा सकती है। इस दौरान 20 से 40 किलोमीटर या उससे अधिक की रफ्तार में हवाएं भी चल सकती हैं।
Be First to Comment