झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है और सीट शेयरिंग पर भी बातचीत फाइनल हो चुकी है. आजसु से एक या दो सीटों पर उलझन की स्थिति है, जो जल्द ही दूर कर ली जाएगी. एक दिन पहले सोमवार को असम के मुख्यमंत्री और भाजपा की ओर से झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बात के संकेत दिए थे।
बताया जा रहा है कि झारखंड में भाजपा के बाद सबसे मजबूत पार्टी आजसू होगी. उसे 10 सीट आफर दिए जा रहे हैं. जेडीयू को 2 तो लोजपा रामविलास को एक सीट दी गई है. चिराग पासवान एक सीट से संतुष्ट हो जाते हैं तो आजसू को 9 सीटों से ही संतोष करना होगा. ऐसा सूत्रों ने बताया है. दूसरी ओर, जीतनराम मांझी के नेतृत्व वाले हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक भी सीट नहीं दी गई है, जबकि मांझी भी अपनी पार्टी झारखंड में चुनाव लड़ाने की इच्छा व्यक्त कर चुके थे।
Be First to Comment