साल 2024 में एक और भीषण ट्रेन हादसा देखने को मिला है. शुक्रवार (11 अक्टूबर) को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। जिसमें करीब 50 से 100 यात्री घायल जरूर हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि बागमती एक्सप्रेस मुख्य लाइन की बजाय लूप लाइन में चली गई और वहां पहले से खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर के बाद दरभंगा एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे ट्रेन में आग लग गई. अब इस घटना पर राजनीति शुरू हो गई. इस हादसे पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे हैं।
इस पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि यह बहुत गंभीर होता जा रहा है. एक तरफ हम वंदे भारत ट्रेन के दाम देख रहे हैं और दूसरी तरफ हम रेलवे सुरक्षा को देख रहे हैं. पिछले बजट में कवच का प्रावधान और इस बजट में इसकी चर्चा देखिए. अगर आपने एक सिस्टम विकसित करने के बारे में सोचा है, तो अब तक कितने कदम उठाए गए हैं? सत्ता में कोई भी हो, लोगों की जानमाल का नुकसान सही नहीं है. हम प्रधानमंत्री से इसे लेकर सवाल पूछते हैं. मनोज झा ने कहा कि कवच के बारे में बड़ी-बड़ी बातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन इसके बाद भी ऐसे हादसे हो जाते हैं.
Be First to Comment