केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक एनडीए को टेंशन देने वाला बयान दिया. मांझी के बयान से सियासी हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. चर्चा आम हो रही है कि क्या जीतन राम मांझी का ये बयान एनडीए के टूटने की आहट तो नहीं है? क्योंकि जीतन राम मांझी की पार्टी हम केंद्र सरकार में साझेदार है. वहीं, बिहार सरकार में भी शामिल है।
जीतन राम मांझी ने कहा है कि एनडीए की सहयोगी उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में कम से कम 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का टारगेट लेकर चल रही है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एनडीए के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि वह बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के भीतर किए गए किसी भी सीट बंटवारे की व्यवस्था का पालन करेंगे.
Be First to Comment