महात्मा गांधी की कर्मस्थली चंपारण से निषाद संकल्प यात्रा पर निकले पूर्व मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने रविवार को सहरसा के कला भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान कहा कि वीआईपी पार्टी निषाद समाज के अधिकार के लिए आगामी विधानसभा सभा चुनाव में पूरे दम-खम के साथ सरकार बनाएगी और निषाद समाज को आरक्षण दिलाने की लड़ाई में सफल भी होगी।
सहनी ने कहा कि समाज में आज अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं और गरीब लोग और गरीब। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने दस साल में कुछ नहीं किया और ना ही वर्तमान राज्य सरकार ने निषाद समाज के लिए कुछ किया। सिर्फ वोट लिया और निषाद समाज को ठगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के लोग लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए। आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए। आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दीं? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी।
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। यह संविधान का चुनाव है। बीजेपी वालों ने कहा है कि हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे। इस बार गरीब विरोधी इस ढोंगी सरकार को उखाड़ फकेंगे।
Be First to Comment