मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में पुजारी नहीं रहने के कारण लोगों की धार्मिक भावना आहत हो रही हैं ऐसे में अगले महीने से श्रावणी मेला भी प्रारंभ होने वाला है जिसमें अप्रत्याशित भीड़ रहेगी।
जिसकी विधि व्यवस्था को लेकर शहर के कंपनीबाग़ स्थित सिटी पार्क मे वंदे मातरम सेवा मंच के अध्यक्ष राजीव सत्यम के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें मंच के अध्यक्ष राजीव सत्यम ने कहा है की सावन महीने में कांवरिया 85 किलोमीटर से पैदल चलकर पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जल चढ़ाने आते है लेकिन यहां की प्रशासनिक व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण मंदिर के बाहर सड़क पर ही अरघा में जल चढ़ाते है जिसके कारण कांवरियों को बाबा गरीबनाथ जी के दर्शन भी नहीं हो पाते है और मंदिर के प्रांगण को लोग छू भी नहीं पाते है। ऐसे में शिव भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस संदर्भ में जिला प्रशासन से आग्रह है कि मंदिर के अंदर अरघा लगाया जाए जिससे बाबा गरीबनाथ का दर्शन भी हो जाए और जनहित को ध्यान में रखते हुए अविलंब बाबा गरीबनाथ धाम के पुजारियों के द्वारा चलाए जा रहे धरना आंदोलन, अनशन को बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद, जिला प्रशासन तथा जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों को पुजारियों से सम्मानजनक तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता कर समाप्त करवाने की गंभीरता पूर्वक पहल करनी चाहिए।
मौके पर मंच के प्रधान महासचिव अमित कश्यप, सचिव नितीश सहनी, महासचिव संजीत यादव, निखिल सिंह, ब्रजभूषण, अभिजीत सिंह राठौर, जेपी गुप्ता, प्रिया सिंह राजपूत, राज आर्यन, साहिल सहनी, ज्योति बाला,प्रीति गुप्ता, सार्थक पालीवाल, सहित सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।
Be First to Comment