मुजफ्फरपुर: बिहार बाल भवन किलकारी जिला स्कूल छात्रावास में भारतेंदु हरिश्चंद्र के लिखे चर्चित नाटक ‘द डार्क सिटी’ (अंधेर नगरी) चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा का मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय सिक्किम के सुमित ठाकुर के निर्देशन में सफल हुआ। इस नाटक में लगभग 65 बच्चों ने अपने अभिनय, कला, परिचय के साथ संगीत, नृत्य की भी प्रस्तुति दी।
जहां नृत्य निर्देशन अमन राज एवं तन्नू प्रिया, संगीत निर्देशन मुस्कान कुमारी, सहायक निर्देशक राजू सहनी, विकास कुमार, सेटअप डिजाइन राजीव कुमार एवं सलोनी रंजन, कॉस्ट्यूम करण, मेकअप तन्नू प्रिया एवं रिद्धिश्री ने किया।
‘द डार्क सिटी’ नाटक में एक ऐसे गुरु चेले की कहानी है जो घूमते-घूमते अंधेर नगरी में चले जाते हैं। वहां टके सेर भाजी और टके सेर खाजा को देख कर काफी खुश होते हैं लेकिन उनकी खुशी तब खत्म हो जाती है जब एक बकरी के मरने पर उन्हें राजा के आदेश पर फांसी पर चढ़ाया जाने लगता है।
साथ ही, नाटक में दृष्टि, रौशनी, रिद्धि, विवेक राज, रिया, पल्लवी, प्रीति,अमितेश राज, कर्ण कुमार, अंकित कुमार, अनुराधा कुमारी, अनुष्का, डॉली कुमारी ,शिवम कुमार, याशि, परिधी, सुहाना कुमारी, गुरशिरत कौर, संजना, सादिया, दिव्या, सोनम, श्रुति, कृति, लक्ष्य, सत्यम कुमार, दिग्विजय, वैष्णवी,दिव्यम दिनकर कनिस्तका, असिका चंचल ,महेश्वरी, रौशनी ठाकुर, रोशनी कुमारी, अर्पिता गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, शिखा कुमारी,विद्या कुमारी, पंखुरी श्रीवास्तव, राधिका रानी, नैना कुमारी, ने इस नाटक में हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय सिक्किम के सुमीत ठाकुर ने बताया कि बिहार बाल भवन किलकारी जिला स्कूल छात्रावास में 10 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के दौरान बच्चों ने द डार्क सिटी नाटक की तैयारी की हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रिय रंग लोक के सुमन वृक्ष, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, प्रमंडल संसाधन सेवी नेहा कुमारी, सहायक लेखा पदाधिकारी अनंग पॉल, दीक्षा उपाध्याय, अमन कुमार, मुस्कान, तन्नू प्रिया, अरुणिमा, विकास कुमार, सुजाता, रूपा पाठक, सरस्वती देवी, सुनीता कुमारी, कठपुतली कला प्रशिक्षक सुनील सरला, चाइल्डसेफके सचिव जयचंद्र, कठपुतली कला केन्द्र की सचिव प्रीति कुमारी उपस्थित रहे।
Be First to Comment