मुजफ्फरपुर जिले के गौशाला रोड स्थित खादी मेला सह उद्यमी बाजार में बिहार स्टार्टअप नीति 2022 का जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां मेला में उपस्थित आगंतुकों ने भाग लिया। मेला में उपस्थित आगंतुकों को बिहार स्टार्टअप नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ,
जिला उद्योग केंद्र के परियोजना प्रबंधक विजय शंकर प्रसाद द्वारा बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के प्रावधानों एवं लाभ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बिहार स्टार्टअप नीति के अंतर्गत इनोवेटिव आइडिया/ नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सीड फंड की व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत 10 लख रुपए सूद मुक्त सीड फंड की राशि उपलब्ध कराई जाती है।
इस नीति के अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र के कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ ले सकता है। बिहार स्टार्टअप फंड के पोर्टल पर आधार कार्ड एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन के उपरांत अपने आइडिया को प्रस्तुत किया जा सकता है। जिसका राज्य स्तरीय समिति द्वारा चयन किया जाता है।
त्रिवेंद्रम ऑर्गेनिक फूडस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक गोल्डी कुमार जिन्हें स्टार्टअप नीति 2022 के अंतर्गत सीड फंड प्राप्त हुआ है अपने अनुभव साझा किए। गोल्डी मशरूम के उत्पाद यथा बिस्कुट, भुजिया इत्यादी का स्टॉल इस मेले में लगाया गया है। इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के रवि शंकर उपाध्याय एवं अमरेंद्र कुमार उद्योग विस्तार पदाधिकारी, नरेश पासवान कनीय सांख्यिकी सहायक, राजेश कुमार प्रधान लिपिक, विकास कुमार उद्योग बिस्तर पदाधिकारी, शिवम कुमार बिहार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Be First to Comment