मुजफ्फरपुर जिले के कलमबाग रोड स्थित कैरियर मेकर परिसर में भाजपा प्रत्यासी डॉ राज भूषण चौधरी निषाद के साथ ब्रह्मर्षियों की बैठक की गई। जहां 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे। डॉ राज भूषण चौधरी निषाद के साथ ब्रह्मर्षि विकास संगठन के संरक्षक सी पी सिंह, अध्यक्ष नर्मदेश्वर प्र सिंह,महासचिव सुनील कुमार,संस्कार भारती के प्रदेश अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा लोकसभा प्रभारी रत्नेश प्रसाद सिंह मंच पर विराजमान रहे।
कैरियर मेकर के संचालक उपेंद्र कुमार ने उपस्थित सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं भाजपा रामदयालु मंडल के युवा अध्यक्ष अमित कुमार ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया। सभा का संचालन करते हुए महासचिव सुनील कुमार ने ब्रह्मर्षियों की समस्यायों, उपेक्षाओं, और अवश्यकताओ से प्रत्यासी को अवगत कराया।
- सर्व प्रथम विगत वर्षो में सांसद और उनके पिता के द्वारा मुजफ्फरपुर के विकास को शून्य पर पहुंचाने, ब्रह्मर्षियो के प्रति नकारात्मक विचार और कार्य, संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए वर्तमान प्रत्यासी शंकाओं का समाधान के साथ अपेक्षाओं पर कितना उतरेंगे ,का प्रश्न किया गया।
- भाजपा सरकार में आने पर 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी देशवासियों को बिना आय, जाति का ध्यान रखते हुए सभी का आयुष्मान कार्ड बनवायेगी । ऐसी घोषणा संकल्फ पत्र में आया है।
- प्रत्यासी से अनुरोध किया गया कि हादसों वाले सभी मामले को अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले, सभी हॉस्पिटल अनिवार्य रूप से चिकित्सा करे जिसका भुगतान,सरकार करे।
- ई डब्ल्यू एस को और विस्तृत रूप दिया जाए।
- कोऑपरेटिव खेती, कैश क्रॉप खेती को बढ़ावा दिया जाए। मनरेगा को खेती से भी जोड़ा जाए।
- रोजगार पड़क शिक्षा को सस्ता और सुलभ किया जाए।
- मंत्रालय, विभागो के गैर जवाबदेह अधिकारियों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई किया जाए।
- जाति गत भेदभाव करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उपयुक्त कार्रवाई का प्रावधान बने।
- वरिष्ठ नागरिक सुविधाओं को बढ़ाया जाए।
प्रत्याशी डॉ राज भूषण चौधरी निषाद ने सभी ब्रह्मर्षियो को आश्वस्त किया कि “कोई भेदभाव नही होगा। जिस दिन भेदभाव का आरोप लगेगा मैं त्याग पत्र दे दूंगा। मुजफ्फरपुर की माटी ही मेरी माटी है। देश मेरी मां है। मुजफ्फरपुर के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं,आप सबका सहयोग मिले तो संकल्प लेता हूं कि मुजफ्फरपुर की प्रतिष्ठा पुनर स्थापित करूंगा। सनातन की रक्षा करूंगा, मानवता महत्वपूर्ण होगी,जाति नही। यह देश सभी का है, सभी का सामान अधिकार है, और सबको साथ लेकर ही चलूंगा।”
अध्यक्ष नर्मदेश्वर प्र सिंह ने कहा कि जोर्ज साहेब के बाद इतना सरल, पढ़ा-लिखा, मानवतावादी, विकास पुरुष, उम्मीदवार के रूप में पहली बार मुजफ्फरपुर को मिला है। सभी ने एक स्वर में जीत की शुभकामनाएं दी। मौके पर हरी राम मिश्रा, प्रो अरुण कुमार सिंह, दयाशंकर प्र सिंह उर्फ कुंवर ,डॉ राजेश कुमार, के के चौधरी, डॉ नवनीत शांडिल्य, भाजपा महिला मंच की महामंत्री कोमल सिंह, महेश प्र सिंह, प्रसून कुमार, राजीव कुमार, एवं अन्य गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Be First to Comment