पटना: बिहार की राज्य सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाती है। इनमें से ही एक बेरोजगारी भत्ता भी है। सूबे की सरकार इस योजना के तहत 12वीं पास के साथ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपये प्रति महीने यानी सलाना 12 हजार रुपये की भत्ता देती है। दरअसल सालों तक नौकरी ना मिलने पर युवा गलत कदम उठा लेते हैं या मजदूरी करने लगते हैं। इस योजना के तहत इन युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। युवा इन रुपये से अपनी छोटी-मोटी जरुरत के कामों को पूरा कर सकेंगे।
कौन कर सकता हैं आवेदन
आवेदक बिहार का स्थायी निवासी हो।
वह बेरोजगार हो।
आवेदक न्यूनतम 10वीं पास हो।
आवेदक की उम्र 21 से 35 साल के अंदर हो।
आवेनकर्ता के परिवार की सालाना आय अधिकतम 3 लाख हो।
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आधार कार्ड
राशन कार्ड
मार्कशीट
फोटो
बैंक डिटेल
आयु प्रमाण पत्र
आय पमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आवेदन करने का तरीका
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग की साइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाएं।
यहां न्यू अप्लीकेशन रजिस्टेशन में जाकर फॉर्म भर दें।
अब यूजर आईडी के मदद से लॉगिन कर लें।
यहां मांगी गई जानकारी के बाद डॉक्यूमेंट्स अटैच कर दें।
अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।
Be First to Comment