मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में मरीजों को कम दवा मिलने की शिकायत को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर बुधवार को अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में बैठक हुई। इसमें मरीजों को कम दवा देने पर सिविल सर्जन ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारियों को मरीजों को समुचित दवा देने और अस्पताल अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा को हर दिन दवा देने की समीक्षा का निर्देश दिया। उन्हें भव्या पोर्टल के मदद से इसकी मॉनिटरिंग को कहा। ओपीडी के दवा काउंटर पर मरीजों को पूरी दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
दरअसल, डीएम को निरीक्षण के दौरान मरीजों को कम दवा देने की शिकायत मिली थी। इसके अतिरिक्त डॉक्टर ऑन कॉल की सुविधा खत्म कर नया रोस्टर तैयार करने को गया कहा। चिकित्सा पदाधिकारियों को ड्यूटी वाली जगह पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया। शिफ्ट बदलने के दौरान भी ओपीडी या इमरजेंसी खाली नहीं रहे।
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि दवा वितरण और उपलब्धता की अस्पताल अधीक्षक रोज ओपीडी खत्म होने के बाद समीक्षा कर रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट के आधार पर हर सप्ताह दवा की उपलब्धता और वितरण प्रणाली की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के लिए अलग-अलग क्षमता और किस्म की दवाएं उपलब्ध है। डॉक्टर पारंपरिक दवाएं ही लिखते आ रहे हैं। बताया कि अस्पताल में 456 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है। बैठक में सिविल सर्जन के अलावा अस्पताल अधीक्षक, डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ व सभी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे।
Be First to Comment