पटना : बिहार में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रहा है और अब लोगों को सुबह और रात के वक्त ज्यादा सिहरन का एहसास हो रहा है। हालांकि, अभी कड़ाके की ठंड यहां नहीं पड़ रही है। पछुआ हवा की वजह से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। दोपहर के वक्त गुनगुनी धूप की वजह से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। बिहार में कड़ाके की ठंड का असर भले ही नहीं दिख रहा लेकिन कोहरे का असर दिख रहा है। सुबह और रात के वक्त राज्य के कई जिलों में कोहरा नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य भर में कोहरे की सघनता में अगले दो-तीन दिनों में आंशिक बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बनने से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पटना सहित कुछ अन्य जिलों में सुबह के समय धुंध और उत्तरी हिस्से में कोहरे का असर रहेगा। मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि 30 नवंबर से शुष्क पछुआ हवाओं के असर से दिन और रात के तापमान में कमी नजर आएगी। कोहरे ने विमानों की उड़ानें थाम ली है। इसकी वजह से बुधवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर लगातार तीसरे दिन हवाई सेवा अस्त-व्यस्त रही। दरभंगा एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी 12 उड़ानें रद्द रहीं। मुंबई की फ्लाइट दरभंगा पहुंची लेकिन क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया।
पटना कोलकाता स्पेशल तीन घंटे 40 मिनट, बरौनी-उधना स्पेशल चार घंटे, आनंदविहार मालदा टाउन स्पेशल चार घंटे, पटना-रांची स्पेशल ढाई घंटे, हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल पांच घंटे और राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल दो घंटे लेट रही। इससे यात्री प्लेटफॉर्म पर प्रतीक्षा करते रहे, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बुधवार को अधिकतर नियमित ट्रेनें लगभग समय से चली।
पटना सहित राज्य के 22 शहरों के दिन के तापमान में कमी आई है। राज्यभर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री डेहरी में दर्ज किया गया वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान अररिया और जीरादेई में 28.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। इधर दक्षिण बिहार के मौसम के तासीर में भी बुधवार को बदलाव देखा गया। पटना सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में धुंध की स्थिति दिन भर रही। पटना एयरपोर्ट पर साढ़े आठ बजे 800 मीटर की दृश्यता रही। दिन में धूप निकली, लेकिन लोग गर्म कपड़ों में नजर आए।
Be First to Comment