मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज और नेक्स्ट आइएएस के संयुक्त तत्वावधान में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने की तथा 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी प्रीति कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
उन्होंने अपनी यूपीएससी की यात्रा, चुनौतियां और कड़ी मेहनत व सही रणनीति के माध्यम से देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक को पास करने के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और अपनी प्रेरक यात्रा से उन्हें प्रेरित किया। छात्रों ने इस संवाद से बहुत उत्साह दिखाया।
प्रीति कुमारी ने तैयारी से संबंधित छात्रों के विभिन्न शंकाओं का निराकरण भी किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा की यूपीएससी और बीपीएससी जैसी प्रतियोगिताओ में सफ़लता पूर्ण समर्पण के साथ कड़ी मेहनत पर निर्भर करती है। किसी भी तरह का भटकाव लक्ष्य प्राप्ति में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा की 6 वर्षो तक बीपीएससी सदस्य के रूप में कार्य करते हुए उनका ये अनुभव है कि सामान्य बच्चे भी अपनी मेहनत, लगन और उचित मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त कर लेते है और अधिक प्रतिभावान बच्चे भी फोकस के अभाव में असफल हो जाते है।
कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा की छात्रों का लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए, स्पष्ट लक्ष्य के अभाव में सफलता के लिए अपेक्षित मोटिवेशन नहीं रहता। नेक्स्ट आइएएस की ओर से आशीष पुरूषोत्तम ने भी छात्रों को सिविल सर्विसेस से जुड़े सवालो पर प्रकाश डाला। मौके पर प्रो एनएन मिश्रा, डॉ अरुण कुमार, डॉ स्वीटी सुप्रिया, डॉ नवीन कुमार, डॉ कुमार बलवंत, सुजीत कुमार, लालबाबू सिंह, ऋषि कुमार, इस्तेखार आलम सहित अन्य मौजूद रहे।
Be First to Comment