मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आगामी उपचुनाव को लेकर जन सुराज के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि “पिछले दो वर्षों से गांव-गांव घूमकर कह रहे हैं कि चुनाव जीतना बहुत कठिन है, लेकिन सही लोग और सही सोच के साथ चुनाव जीतना और भी ज्यादा कठिन है।” किशोर ने आगे कहा कि जन सुराज में 82 हजार लोग मुजफ्फरपुर से सदस्य हैं। इन्हें कभी पैसे देकर या माथे पर बंदूक रखकर सदस्य नहीं बनाया गया, बल्कि स्वेच्छा से उन्होंने खुद ही जन सुराज का सदस्य बनने का निर्णय लिया है।
प्रशांत किशोर ने युवाओं और स्नातकों को जन सुराज की विचारधारा से अवगत कराया और कहा कि जनता को ऐसा प्रतिनिधि चुनना चाहिए जो क्षेत्र के विकास के लिए काम करे, न कि अपने स्वार्थ के लिए। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इन्द्रभूषण सिंह, संगठन महासचिव सुदर्शन, पूर्व विधायक किशोर कुणाल, संयोजक अभिगान समिति मनोज राम, राज्य कार्य समिति के सदस्य मोहम्मद अफरोज और तेज नारायण सहनी, भुपेश सिंह ने भी अपने विचार साझा किए।
Be First to Comment